सीख -चूहा की चूहेदानी

 एक चूहा किसान के घर में बिल बना कर रहता था, एक दिन चूहे ने देखा कि किसान और उसकी पत्नी एक थैले से कुछ निकाल रहे हैं... चूहे ने सोचा कि शायद कुछ खाने का सामान है... उत्सुकतावश देखने पर उसने पाया कि वो एक चूहेदानी थी...। ख़तरा भाँपने पर उसने पिछवाड़े में जाकर कबूतर को यह बात बताई कि घर में चूहेदानी आ गयी है...।


कबूतर ने मज़ाक उड़ाते हुए कहा कि मुझे क्या..? मुझे कौनसा उस में फँसना है..?


निराश चूहा ये बात मुर्गे को बताने गया...

मुर्गे ने खिल्ली उड़ाते हुए कहा... जा भाई! ये मेरी समस्या नहीं है...।


हताश चूहे ने बाड़े में जा कर बकरे को ये बात बताई... और बकरा हँसते हँसते लोटपोट होने लगा...।


उसी रात चूहेदानी में खटाक की आवाज़ हुई जिसमें एक ज़हरीला साँप फँस गया था... अँधेरे में किसान की पत्नी ने साँप की पूँछ को चूहा समझ कर उसे निकाला जवाब में साँप ने उसे डस लिया...।


तबीयत बिगड़ने पर किसान ने वैद्य को बुलवाया, वैद्य ने उसे कबूतर का सूप पिलाने की सलाह दी...

कबूतर अब पतीले में उबल रहा था...।


खबर सुनकर किसान के कई रिश्तेदार मिलने आ पहुँचे जिनके भोजन प्रबंध हेतु अगले दिन मुर्गे को काटा गया...।


कुछ दिनों बाद किसान की पत्नी मर गयी... अंतिम संस्कार और मृत्यु भोज में बकरा परोसने के अलावा कोई चारा न था...।


चूहा दूर जा चुका था...बहोत दूर ...........


अगली बार कोई आपको अपनी समस्या बताए और आप को लगे कि ये मेरी समस्या नहीं है तो रुकिए और दोबारा सोचिये.... हम सब खतरे में हैं...।


समाज का एक अंग, एक तबका, एक नागरिक खतरे में है तो पूरा देश खतरे में है...।


जात-पात के दायरे से बाहर निकलिये, स्वयंम तक सीमित मत रहिये... सामाजिक बनिये... और दूसरे की परेशानी पर हंसिये मत...। उसकी समस्या से सीख लीजिए...। ज़रूरी तो नहीं हम खुद ही गलतियाँ करके सीखें...।

Aditya Yadav
Blog creator

आपको कहानी कैसी लगी कमेंट में लिखें और प्लीज हमारे यूट्यूब चैनल Aditya dhakad को सब्सक्राइब करें 

Radhe movie 





Interested

Post a Comment

Previous Post Next Post